Dhanbad News: हार्ट अटैक से उत्पाद विभाग के लिपिक की मौत
उत्पाद विभाग में कार्यरत लिपिक विकास तीउ का निधन गुरुवार को हार्ट अटैक से हो गया. मूल रूप से चाईबासा निवासी विकास तीउ (42 वर्ष) धनबाद के हटिया मोड़ के पास स्टाफ क्वार्टर में पत्नी व बच्चे के साथ रहते थे.
विकास तीउ रोज की तरह गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. मॉर्निंग वॉक करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस होने के बाद उन्होंने वॉक बीच में ही छोड़ दिया और तत्काल घर लौट आये. परिजनों के अनुसार घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही विकास तीउ की हालत और बिगड़ गयी. उनका चेहरा पीला पड़ने लगा और वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. स्थिति गंभीर देख पत्नी ने उनके सहकर्मियों को फोन कर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विभाग के कई कर्मचारी तुरंत उनके घर पहुंचे और उन्हें एसएनएमएमसीएच ले गये. अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2017 से धनबाद में कार्यरत थे विकास
सहकर्मियों ने बताया कि विकास तीउ 2017 से धनबाद उत्पाद विभाग में कार्यरत थे. वह स्वभाव से शांत स्वभाव के थे. उनके निधन की खबर सुनकर विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी. उनकी पत्नी के फर्दबयान के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
