Dhanbad News : पर्यावरण बचाने के लिए सभी को लगाना चाहिए पौधे : मथुरा प्रसाद महतो

Dhanbad News : पर्यावरण बचाने के लिए सभी को लगाना चाहिए पौधे : मथुरा प्रसाद महतो

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 23, 2025 6:54 PM

Dhanbad News : डिग्री कॉलेज टुंडी में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो डॉ राम कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल शामिल हुए. कार्यक्रम में पर्यावरण के संरक्षण में पौधरोपण की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. साथ ही, परिसर में कुल 70 पौधे लगाये गये. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए. एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है, जिससे हमलोग अपनी वसुंधरा को हरा -भरा कर अपनी भावी पीढ़ी को एक संतुलित पृथ्वी समर्पित कर सके. धन्यवाद ज्ञापन प्रो अविनाश कुमार और मंच संचालन डॉ रानी सिंह ने किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है