Dhanbad News : एनडीआरएफ भी नहीं खोज पाया सुमित को, आज पंचेत तक चलेगा रेस्क्यू अभियान

Dhanbad News : एनडीआरएफ भी नहीं खोज पाया सुमित को, आज पंचेत तक चलेगा रेस्क्यू अभियान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 9, 2025 1:22 AM

Dhanbad News : एनडीआरएफ भी नहीं खोज पाया सुमित को, आज पंचेत तक चलेगा रेस्क्यू अभियान गत चार नवंबर को दामोदर के तेलमच्चो घाट पर स्नान के दौरान नदी में डूबे छह युवकों में से लापता भीमकनाली निवासी दिलीप राय के पुत्र सुमित राय (17 वर्ष) का शनिवार चौथे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया. सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक एनडीआरएफ की टीम ने तीन किलोमीटर की दूरी तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसको लेकर परिजन काफी चिंतित हैं. शाम को बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू ने सुमित के परिजन व एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर रविशंकर सरोज से आगे की कार्रवाई की मंत्रणा की. अंततः परिजन के आग्रह व जनप्रतिनिधियों के कहने पर रविवार को पंचेत डैम तक रेस्क्यू ऑपरेशन का निर्णय लिया गया. सीओ ने बताया कि रविवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यहां से लगभग 10-15 किलोमीटर तक नदी के सुनसान इलाके में दोनों और से गहन खोजबीन की जायेगी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि सुनसान इलाके में बॉडी फंसी हो सकती है. इधर, घटना के बाद परिजन नदी किनारे दिनभर बैठे रहे. परंतु शाम तक पता नहीं चलने पर सभी निराश हो गये. अंतत: निराश होकर सभी धीरे-धीरे घर चले गये. इधर, पंचेत तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने को ले सांसद ढुलू महतो ने डीसी से बात की. डीसी ने इसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया. इधर, लोगों का मानना है कि सुमित डूबने के बाद कहीं पत्थर में फंस गया होगा, इसलिए टीम को सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है