Dhanbad News : छाताबाद में भू-धंसान के बाद दहशत में पूरा मोहल्ला, दोनों घरों में लटक रहा है ताला
Dhanbad News : छाताबाद में भू-धंसान के बाद दहशत में पूरा मोहल्ला, दोनों घरों में लटक रहा है ताला
Dhanbad News : छाताबाद अटल क्लीनिक के निकट शुक्रवार को हुई भू-धंसान की घटना के बाद वहां के लोग दहशत में हैं. दोनों परिवार के घरों में ताला लटक रहा है. लोग इस बात से परेशान हैं कि अब फिर किसका घर भूं-धसानीके चपेट में आयेगा. घटना के बाद मेवा लाल चौधरी एवं शबनम खातून का पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. दोनों परिवार के घरों में ताला लटका हुआ है. इन दोनों घरों के अलावे पूरा मोहल्ला दहशत में है. मेवालाल चौधरी के परिवार का सारा सामान अभी तत्काल अटल क्लीनिक में रखा हुआ है. इस संबंध में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जयंत जायसवाल ने कहा कि पीड़ित के रहने की व्यवस्था के लिए प्रबंधन सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रहा है. मेवालाल चौधरी के पिता बीसीसीएल में कार्यरत थे. 1942 के बाद यहां कोई माइनिंग नहीं हुई है. घटना के लिए अवैध उत्खनन करने वाले लोग जिम्मेवार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
