Dhanbad News : टुंडी में रहस्यमय परिस्थिति में वृद्ध महिला की मौत, थाने में कोई शिकायत नहीं

Dhanbad News : टुंडी में रहस्यमय परिस्थिति में वृद्ध महिला की मौत, थाने में कोई शिकायत नहीं

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 18, 2025 7:13 PM

Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म के बगल में दलित टोला में एक 65 वर्षीया वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार की रात को मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के गले में दबाये जाने निशान था और जिह्वा निकली हुई थी. मृतका के घर का दरवाजा खुला हुआ था और बक्सा का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार विधवा अकली देवी ने बुधवार को बैंक से कुछ पैसा निकाला था. लेकिन, मौत के बाद बक्से में पैसा नहीं मिला. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने टुंडी पुलिस को सूचना दी, तो थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने फिलहाल यूडी के दर्ज किया है. किसी ने पुलिस को घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. शव को शाम को जला दिये जाने की सूचा है. महिला को तीन पुत्र और एक पुत्री है. सभी शादीशुदा हैं. अकली देवी की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है