Dhanbad News: राज्य आइसीटी चैंपियनशिप में जिले के आठ प्रतिभागी हुए शामिल
Dhanbad News: झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में हो रही प्रतियोगिता
Dhanbad News: झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में हो रही प्रतियोगिता
Dhanbad News: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को डिजिटल मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप झारखंड ई शिक्षा महोत्सव प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. गुरुवार से शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से चयनित डिजिटल चैंपियंस भाग ले रहे हैं. गुरुवार को 96 छात्र-छात्राओं ने अपनी तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया. इसमें धनबाद जिले के आठ प्रतिभागी शामिल थे.उत्साह के साथ शामिल हुए प्रतिभागी
विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया. कठिन से कठिन प्रश्नों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया. छात्रों से 18 वस्तुनिष्ठ और 12 व्यावहारिक सवाल पूछे गये. परीक्षा के बाद विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में आयोजित की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्सावर्धन किया और शुभकामनाएं दीं.राज्यभर के 192 डिजिटल चैंपियंस शामिल
जिला स्तर पर 18-19 नवंबर को आइसीटी चैंपियनशिप की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं हुई थी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से 192 डिजिटल चैंपियंस भाग ले रहे हैं. पहला बैच सुबह 11 बजे 12:30 बजे तक तथा दूसरा बैच दोपहर एक से अपराह्न 2:30 बजे तक आयोजित किया गया. शुक्रवार को भी निर्धारित समयानुसार ही दो बैच की प्रतियोगिता होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
