Dhanbad News: कोयला कारोबारी के कोक प्लांट में इडी की जांच जारी
कोयला के अवैध खनन, कोयला चोरी, परिवहन, भंडारण और बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही.
इडी की टीम ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल के निरसा के तेतुलिया स्थित कोक प्लांट में छानबीन की. अधिकारी प्लांट के अंदर कई विभागों की टीम के साथ जांच में जुटे रहे. टीम शनिवार को 18 वाहनों में सवार होकर पहुंची थी. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बीसीसीएल का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस दौरान कोयला के स्टॉक और क्वालिटी की जांच की. जीएसटी व इनकम टैक्स से जुड़े मामले की भी जांच चल रही है. बताया जाता है कि कोक प्लांट से कई तरह के कागजात मिले हैं. उन कागजातों का मिलान किया जा रहा है.
धनबाद में 14 स्थानों पर हुई जांच
इडी की टीम शुक्रवार की अलसुबह धनबाद के 14 स्थानों पर जांच शुरू की थी. इसमें आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़े लोगों के अलावा कई कोयला कारोबारी के ठिकाने शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
