Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में इसीएलकर्मी की मौत

Dhanbad News: एनएच-2 पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रक की चपेट में आया

By OM PRAKASH RAWANI | June 26, 2025 12:44 AM

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा बाइपास स्थित कालीमाता कालोनी के समीप बुधवार को एनएच टू पार करने के दौरान इसीएल कर्मी बिरेन्द्र राय (65) की अज्ञात ट्रक चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने उसे इसीएल सांकतोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बिरेंद्र राय की मौत की खबर से कॉलोनी में मातम पसरा है. मृतक पश्चिम बंगाल के ईसीएल मेनधनुआ कोलियरी में कार्यरत था. उन्हें दो पुत्री व एक पुत्र है. इसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल भेज दिया गया है. मृतक कंचनडीह स्थित कालीमाता कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था. उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है