Dhanbad News : इसीएल के साइडिंग मैनेजर से मारपीट, आरोपी मजदूर सस्पेंड

Dhanbad News : इसीएल के साइडिंग मैनेजर से मारपीट, आरोपी मजदूर सस्पेंड

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 9, 2025 1:36 AM

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र के सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग में शुक्रवार को प्रबंधक भारत कुमार व मजदूर विनोद भुइयां के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक के बाद मारपीट हो गयी. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव किया. लखीमाता कोलियरी प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी ने विनोद भुइयां को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कोयला अधिकारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.

क्या है आरोप

सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग के प्रबंधक भारत कुमार का कहना है कि शुक्रवार की सुबह साइडिंग आकर कांटा घर एवं रेलवे साइडिंग में रखे कोयले का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान विनोद भुइंया ने आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. विनोद बेवजह मुझे रात को फोन कर परेशान करने का आरोप लगा रहे थे. दूसरी ओर, विनोद भुइंया का कहना है कि गुरुवार रा तो प्रबंधक भारत कुमार ने माइनिंग चालान पिनिंग को लेकर फोन पर दुर्व्यवहार किया. शुक्रवार को मैंने कुछ नहीं किया, मारपीट का आरोप निराधार है.

यूनियनों ने मिल बैठकर समझौते की अपील की

इस संबंध में सीएमडब्ल्यूयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा, बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव रामजी यादव व सीएमएस के गणेश धर ने कहा कि विवाद से उत्पादन पर असर पड़ता है. माहौल खराब होता है. इसलिए मिल बैठक कर समझौता किया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है