Dhanbad News : आठ सूत्री मांगों को ले डीवाइएफआइ ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : आठ सूत्री मांगों को ले डीवाइएफआइ ने किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 1, 2025 8:33 PM

Dhanbad News : भारत की जनवादी नौजवान सभा लोदना क्षेत्रीय कमेटी द्वारा शनिवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष देवप्रभा आउटसोर्सिंग द्वारा बागडिगी कोलियरी के सुशी परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों के सवालों को लेकर भागा दो नंबर संतोषी मंदिर से रैली निकाली. आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. माकपा झरिया लोकल कमेटी के सचिव भगवान दास ने कहा कि यह हमारे अधिकार की लड़ाई है. मौके पर प्रजा पासवान, संतोष पासवान रामवृक्ष धारी, शंकर पासवान, विनोद धारी, श्याम सुंदर भुईयां, उमेश पासवान, नीरज पासवान, कुंदन कुमार, मनोज पासवान, हेमंत बाउरी, विनोद पासवान, श्याम भुईयां, संजय यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है