Dhanbad News : डीवीसी ने किया रक्त वर्गीकरण शिविर का आयोजन

Dhanbad News : डीवीसी ने किया रक्त वर्गीकरण शिविर का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 7:37 PM

Dhanbad News : डीवीसी पंचेत के सीएसआर विभाग के सौजन्य से नवयुवक संगठन केलियासोल द्वारा बेनागड़िया पंचायत सचिवालय में रक्त वर्गीकरण शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला परिषद सदस्य रेखा महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य देवदास महतो, डीवीसी पंचेत हिल अस्तपाल के चिकित्सक डॉ टी बाइन ने किया. इस दौरान 160 ग्रामीणों का रक्त वर्गीकरण किया गया. मौके पर केका घोष, जय मुखर्जी, सौम्य मंडल, फाल्गुनी मंडल, चंडीचरण चक्रवर्ती, मुखिया अशोक महतो, भक्तु महतो, लोटन सरकार, सोमनाथ महतो, किशोर महतो, नितेश महतो, अमूल्य महतो, मुकेश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है