Dhanbad News : एचआर कॉन्क्लेव में डीवीसी अधिकारियों ने टीम वर्क का महत्व बताया

Dhanbad News : एचआर कॉन्क्लेव में डीवीसी अधिकारियों ने टीम वर्क का महत्व बताया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 9, 2025 6:59 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल द्वारा धनबाद में आयोजित एचआर कॉन्क्लेव “स्पर्श” के आयोजन में डीवीसी के कार्यपालक निदेशक (मासं.) अखिलेश कुमार, मैथन परियोजना के पार्थ सारथी मुखर्जी, प्रभारी मानव संसाधन विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. कॉन्क्लेव में टीमवर्क क्रिएटिंग पैशन विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में कार्यपालक निदेशक (मासं.) अखिलेश कुमार ने टीमवर्क के महत्व, कर्मचारियों में उत्साह एवं जुनून पैदा करने की रणनीति तथा संगठनात्मक विकास में सहयोगात्मक प्रयासों की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को एचआर क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों, प्रबंधन कौशल और टीम भावना को सुदृढ़ करने के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है