Dhanbad News : एडवेंचर बोटिंग को लेकर डीवीसी और ग्रामीण आमने-सामने
Dhanbad News : एडवेंचर बोटिंग को लेकर डीवीसी और ग्रामीण आमने-सामने
Dhanbad News : मैथन डैम के गोगना छठ घाट के समीप वाटर एडवेंचर बोटिंग को लेकर ग्रामीणों व डीवीसी प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एडवेंचर बोटिंग का उद्घाटन करेंगे. इधर, इसकी सूचना मिलते ही गोगना गांव में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक के बाद गोलबंद हो उद्घाटन स्थल पहुंचकर उद्घाटन सामग्री वाली गाड़ी को लौटा दिया. तैयारी को लेकर बनाये जा रहे पंडाल व अन्य कार्य को बंद करवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर यहां उद्घाटन नहीं करने दिया जायेगा. क्योंकि उसके चालू होने से वहां नाव चालने वालो का रोजगार छीन जायेगा. सूचना पाकर पहुंचे डीवीसी मैथन के डीजीएम ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग हैं. इधर, डीवीसी ने छठ घाट पर होमगार्ड जवान, सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी है. एडवेंचर टीम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट भी की है, उसके बाद उन्हें काम बंद करना पड़ा. उन्होंने सुरक्षा की गुहार भी लगायी. उदघाट्न समारोह में सांसद ढुलू महतो, विधायक अरूप चटर्जी, डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार रहेंगे. इधर डीवीसी परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह ने चेयरमैन कैंप में बैठक की. बैठक में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, इंस्पेक्टर रवि कांत प्रसाद एवं डीवीसी के अन्य अधिकारी शामिल थे. चेयरमैन कैंप हाउस में ही सारी व्यवस्था की जा रही है.
विस्थापितों को नौकर बनाने की साजिश : उत्पल
दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति के महासचिव उत्पल चक्रवर्ती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिन लोगों की पुश्तैनी ज़मीन पर मैथन परियोजना के तहत होटल, पार्क और नौका विहार जैसी पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. उन्हीं लोगों को आज निजी मालिकों के नौकर बनने के लिए मजबूर किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
