Dhanbad News: सेंट्रलपुल साइडिंग कोल डंप में पत्थर देख डीटी हुए नाराज

Dhanbad News: इसीएल डीटी ने मुगमा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन का दिया जोर

By OM PRAKASH RAWANI | August 8, 2025 1:26 AM

Dhanbad News: इसीएल के डीटी नीलाद्रि राय ने गुरुवार को इसीएल मुगमा क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोयले की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सेंट्रलपुल साइडिंग कोल डंप के समीप पत्थरों को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की. डीटी श्री राय ने बरमुड़ी व चापापुर ओसीपी का निरीक्षण किया. क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ उत्पादन बढ़ाने व कोलियरियों की स्थिति की जानकारी ली. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए. अधिकारियों को उत्पादन टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि क्षेत्र के ओसीपी में बरसात के कारण भूमिगत खदानों में सीपेज से उत्पादन में गिरावट आयी है. मौके पर जीएम ओपी चौबे, एजीएम एसके गायकवाड़ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है