Dhanbad News : मैथन में टैंकर धोने के दौरान चालक की मौत

Dhanbad News : मैथन में टैंकर धोने के दौरान चालक की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 18, 2025 10:48 PM

Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र के संजय चौक स्थित टोल प्लाजा के समीप धनबाद जाने वाले रोड पर बुधवार की दोपहर एनएल 01 एजी 6926 के चालक मंटू कुमार यादव की मौत जहरीली गैस के कारण हो गई. वह कोडरमा का रहने वाला था. पेट्रोल डीजल टैंकर के ड्राइवर मंटू कुमार यादव (30) वर्ष अपना टैंकर धुलाने के लिए रोड के किनारे गाड़ी लगाया. टैंकर को धोते समय ड्राइवर मंटू ने टैंकर के चेम्बर (टंकी) धोने के लिए खुद ही चेंबर में उतर गया. कुछ ही देर मे गैस से वह मूर्क्षित हो गया. कुछ लोगों का कहना था कि टैंकर स्प्रिट का था. मंटू कुमार यादव को तत्काल डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले गए. कुछ देर बाद मंटू कुमार यादव की मौत हो गयी.

इस संबंध में ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जानकारी ले रही है. मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है. कहीं कोई आरोप नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है