Dhanbad News: डॉ एमके दुबे होंगे मेडिसिन विभाग के नये एचओडी

एसएनएमएमसीएच के पूर्व एचओडी डॉ टुडू के तबादला के बाद प्रबंधन ने लिया निर्णय

By ASHOK KUMAR | November 26, 2025 1:54 AM

डॉ एमके दुबे एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के नये एचओडी होंगे. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चिकित्सकों को पदोन्नति देने के बाद निवर्तमान एचओडी का तबादला फुलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका कर दिया है. उनके तबादले के बाद यहां एचओडी का पद रिक्त हो गया था. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने डॉ एमके दुबे को मेडिसिन विभाग का नया एचओडी बनाने का निर्णय लिया है. जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

मेडिकल कॉलेजों के 14 एसोसिएट प्रोफेसरों को मिली थी पदोन्नति

बता दें कि स्वास्थ्य मुख्यालय ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 14 एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति दी है. प्रोन्नत किये गये चिकित्सकों में छह डॉक्टर एसएनएमएमसीएच धनबाद के हैं. इसके तहत एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ मनोज कुमार दुबे और डॉ लालबाबू टुडू, हड्डी रोग विभाग के डॉ विजय प्रताप सिन्हा व डॉ सुनील कुमार, नेत्र रोग विभाग के डॉ उदय शंकर सिंह और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा को प्रोफेसर बनाया गया है. पदोन्नति के साथ डॉ लालबाबू टुडू, डॉ सुनील कुमार और डॉ उदय शंकर सिंह का स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है