Dhanbad News : डिगवाडीह की दर्जनों महिलाएं भाजपा में शामिल

Dhanbad News : डिगवाडीह की दर्जनों महिलाएं भाजपा में शामिल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 24, 2025 6:43 PM

Dhanbad News : धनबाद सांसद ढुलू महतो के समक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में डिगवाडीह की दर्जनों महिलाओं ने दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. मौके पर मौजूद सांसद की पत्नी सावित्री देवी ने माला पहनाकर पार्टी की नयी सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान सांसद ढुलू महतो को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि धनबाद संसदीय क्षेत्र की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गरीब का बेटा हमेशा तैयार है. उन्होंने महिलाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़कर पीएम के सपनों को साकार करने का संकल्प जताया. भाजपा में शामिल महिलाओं में नाजनी परवीन, शकीला खातून, सुमित्रा देवी, प्रभावती देवी, पूजा देवी, मीरा देवी, रेहाना खातून, उमा देवी, सरस्वती देवी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है