Dhanbad News: जिला सब जूनियर एथलेटिक्स टीम घोषित

Dhanbad News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 13 को जामताड़ा रवाना होगी टीम

By OM PRAKASH RAWANI | June 12, 2025 1:17 AM

Dhanbad News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 13 को जामताड़ा रवाना होगी टीम Dhanbad News: जामताड़ा में 13 जून को आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा बुधवार को जिला टीम की घोषणा की गयी. खिलाड़ियों का चयन हाल ही में आयोजित 39वें जिला एथलेटिक मीट में प्रदर्शन के आधार पर किया गया. जिला टीम 13 जून की सुबह आठ बजे जामताड़ा रवाना होगी. टीम की अगुवाई मैनेजर सूरज कुमार गुप्ता करेंगे. जिला एथलेटिक संघ के सचिव बंधन टोप्पो ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में बालक और बालिका दोनों वर्ग के होनहार खिलाड़ी शामिल हैं. बालक टीम में हाई जंप में मो इरशाद, 600 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार तिवारी, 600 मीटर व 80 मीटर बाधा दौड़ में इंद्रजीत कुमार महतो तथा लॉन्ग जंप व 60 मीटर दौड़ में रमेश कुमार महतो का चयन किया गया. वहीं बालिका अंडर-14 में ट्रायथलॉन ए में मिलाकाई गोराईं, ट्रायथलॉन बी में अनन्या कुमारी, बालिका अंडर-16 वर्ग के 600 मीटर दौड़ में किरण कुमारी, हाई जंप और लॉन्ग जंप में शैशा लाल व जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में इस्मिती सिंह का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है