Dhanbad News : जिला स्तरीय टीम ने बर्बाद हुई फसल की जांच की
Dhanbad News : जिला स्तरीय टीम ने बर्बाद हुई फसल की जांच की
Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड के नरकोपी निवासी किसान सुरेश महतो को पौधा संरक्षण केंद्र द्वारा गलत रसायन दिये जाने के कारण धान का फसल के बर्बाद हो जाने के मामले में शुक्रवार को जिला स्तरीय तीन सदस्यीय टीम जांच करने भंगाठ गांव स्थित खेत पहुंची. जांच के लिए डुमरी विधायक ने विभाग को पत्र लिखा था. जांच टीम में कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर के वैज्ञानिक डॉ देवकांत प्रसाद, सहायक कृषि पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा शामिल थे. जांच टीम ने किसान सुरेश महतो व अन्य किसानों से मामले की मौखिक व भौतिक जानकारी ली. टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि मामले जांच के बाद रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दी जायेगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, विशाल महतो, शिवाजी महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
