Dhanbad News: 13 मार्च की दोपहर से 16 की सुबह तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष
Dhanbad News: होली में शांति व सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी. धनबाद जिले को सात जोन में बांटा गया
Dhanbad News: होली में शांति व सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी. धनबाद जिले को सात जोन में बांटा गयाDhanbad News: होली में धनबाद जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन व अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा ने बुधवार को संयुक्त आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, जिले को सात जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों और ओपी में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे.
13 मार्च की दोपहर दो बजे से कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
जिला नियंत्रण कक्ष 13 मार्च की दोपहर दो बजे से 16 मार्च की सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. वहीं डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे. इस दौरान उत्पाद निरीक्षक और अवर उत्पाद निरीक्षक जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे. जो मादक पदार्थ और शराब की अवैध बिक्री पर नजर रखेंगे.
अस्पतालों में चिकित्सकों की रहेगी तैनाती
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. सेंट्रल अस्पताल और शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की टीम तैनाती की गयी है. संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सीय सुविधा सहित अन्य विषयों को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.
पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता रहेगा भ्रमणशील
होली में पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाये रखेंगे. धनबाद थाना, बैंक मोड़, सरायढेला, झरिया, निरसा, गोविंदपुर, टुंडी, बाघमारा, कतरास सहित 45 थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
