Dhanbad News: हर माह 20 फीसदी से अधिक पुराने केस डिस्पोजल करें: एसएसपी

धनबाद के नये एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थानेदारों के साथ की बैठक की. इस दौरान उन्हें कई दिशा निर्देश दिये गये.

By ASHOK KUMAR | May 29, 2025 1:42 AM

धनबाद.

धनबाद के थानों में हर माह जितने केस होते हैं, उसका 20 प्रतिशत ज्यादा पुराने केस को डिस्पोजल करना है. साथ ही सही तरीके से डिस्पोजल कर रिपोर्ट जमा करना है. यह निर्देश धनबाद के नये एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर को निर्देश दिये है. वह बुधवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के अलावा अन्य डीएसपी व प्रभारी मौजूद थे. परिचय और साथ में काम का दिया टास्कएसएसपी ने अपनी पहली बैठक में सभी थाना प्रभारियों से परिचय लिया और सभी को विशेष टास्क सौंपा. उन्होंने सभी थाना से पेंडिंग केस, वारंटी, महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जानकारी ली और सभी को आदेश दिया कि वह जल्द से जल्द पेंडेंसी कम करें. थाना में आने वाले लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं का निदान करने के आदेश दिये. कहा कि किसी के खिलाफ शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. आप जनता की सेवा में 24 घंटे दें. एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है