Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के निदेशक एशिया पैसिफिक एआइ एसोसिएशन के फेलो चुने गये
आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा को एशिया-पैसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसोसिएशन का फेलो चुना गया है. यह सम्मान उन्हें सोमवार को प्रदान किया.
धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा को एशिया-पैसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसोसिएशन का फेलो चुना गया है. यह सम्मान उन्हें सोमवार को प्रदान किया. एएआइए एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, संचार आदि में नवाचार को प्रोत्साहित करता है. यह सम्मान प्रो. मिश्रा की शैक्षणिक और पेशेवर उपलब्धियों की एक और महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे पहले उन्हें आइइइ फेलो (जनवरी 2025) और हिंगोरानी पुरस्कार 2024 (नवंबर 2024) से भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रो. मिश्रा ने मई 2024 में आइआइटी धनबाद के निदेशक का पद संभाला. वे एनआइटी राउरकेला के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने आइआइटी दिल्ली सहित कई संस्थानों में उल्लेखनीय भूमिका निभायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
