Dhanbad News : बहन से फोटा लगाने घर लौट रहा था भाई, टैंकर की चपेट में आकर तोड़ा दम

Dhanbad News : बहन से फोटा लगाने घर लौट रहा था भाई, टैंकर की चपेट में आकर तोड़ा दम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 23, 2025 8:26 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट एनएच 19 कोलकाता लेन में गुरुवार की दोपहर अज्ञात टैंकर की चपेट में आने से बाइक संख्या जेएच 10 टी 8708 पर सवार सनातन मंडल (40) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह कालूबथान ओपी क्षेत्र के पाथरकुआं गांव का रहने वाला था. काली पूजा में अपनी ससुराल पूर्वी टुंडी के बड़बाद गया था. भाई फोटा में बहन से तिलक लगाने के लिए घर लौट रहा था. उसकी बहन घर में अपने भाई को फोटा देने का इंतजार कर रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. सूचना पाकर काफी संख्या में परिजन निरसा थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

चोट के बाद खून की उल्टी कर रहा था बाइक सवार

इस संबंध में बताया जाता है कि टैंकर की चपेट आकर सनातन के सिर एवं मुंह से काफी मात्रा में खून बह रहा था. वह खून की उल्टी भी कर रहा था. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. नेशनल हाइवे का एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया. मृतक को एक दस वर्षीय पुत्र है. सूचना पाकर उसकी पत्नी, बहन बड़े भाई सहित अन्य रिश्तेदार निरसा थाना पहुंचे. लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिट एंड रन के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. घटना के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है