Dhanbad News : रघुनाथपुर और थलुआडीह गांव में डायरिया नियंत्रित

Dhanbad News : रघुनाथपुर और थलुआडीह गांव में डायरिया नियंत्रित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 8:18 PM

Dhanbad News : रघुनाथपुर और थलुआडीह गांव में डायरिया पूरी तरह नियंत्रित हो चुकी है. शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाजरत सभी तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट आये. शुक्रवार को भी चिकित्सकों का दल उक्त दोनों गांव पहुंचे और ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास राणा ने ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने व बासी खाना से परहेज़ करने की सलाह दी. डॉ राणा ने बताया कि फिलहाल गांव में डायरिया का कोई नया मामला नहीं है और पूरी तरह नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है