Dhanbad News : थम नहीं रहा है भेलाटांड़ में डायरिया, फिर मिले चार नये मरीज
Dhanbad News : थम नहीं रहा है भेलाटांड़ में डायरिया, फिर मिले चार नये मरीज
Dhanbad News : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर छह की भेलाटांड़ बस्ती में डायरिया का प्रकोप चार दिनों से जारी है. चपेट में आये कुछ मरीज अब बेहतर स्थिति में हैं. वहीं नये मरीजों का भी मिलना लगातार जारी है. दर्जनों लोग अब भी डायरिया की चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को डायरिया के चार नये मरीज पाये जाने की पुष्टि की है. इनमें से एक रोहन महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कई का स्थानीय अस्पताल व सीएचसी में इलाज जारी है. क्षेत्र में फैले डायरिया की सूचना पर विधायक शत्रुघ्न महतो समेत सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, टाटा व टीएसएफ के अधिकारी ने बस्ती पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल वस्तुस्थिति का जायजा लिया. विधायक ने चिकित्सकों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सहिया पर लापरवाही बरतने की शिकायत सिविल सर्जन से की, तो सीएस ने सहिया को फटकार लगायी.
एक मात्र कुएं पर निर्भर है हजारों की आबादी
लगभग दो हजार की आबादी वाले भेलाटांड़ और कसियाटांड़ के ग्रामीण बस्ती में स्थित एकमात्र कुएं का पानी पीकर अपना जीवन यापन करते हैं. दोनो गांवों के 90 प्रतिशत आबादी इसी कुएं पर निर्भर है. चिकित्सकों ने प्रथमदृष्टया में बस्ती में डायरिया होने की मुख्य वजह इसी कुएं के दूषित पानी के इस्तेमाल को मान रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के समीप विद्यालय का शौचालय बनाया गया है. शौचालय की टंकी गंदगी रिस कर संभवत: कुआं में जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब शौचालय का निर्माण कुएं के समीप किया जा रहा था, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था.अब भी ये हैं इलाजरत
राशि कुमारी (10), नंदनी कुमारी (15) , खुशबू देवी (22), खुशी देवी (20), गीता देवी (45), प्रिया कुमारी (16), गंगा देवी (50), आयुष महतो (3), लक्ष्मी देवी (65), जीतु महतो (69), रोहन महतो (65), धीरेन महतो (55) रवि महतो (17), मानिक कालिंदी (15), सोनिया कुमारी (30), सुषमा देवी ( 45) व पार्वती देवी (30).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
