Dhanbad News: राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक

क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के अवि अक्षज प्रेमित व दिया सेन ने जीते गोल्ड

By OM PRAKASH RAWANI | July 13, 2025 2:03 AM

Dhanbad News: जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्विमिंग पूल में आयोजित 15वीं झारखंड राज्यस्तरीय जूनियर व सब-जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप में पहले दिन शनिवार को धनबाद के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया. धनबाद के खिलाड़ियों ने 11 पदक अपने नाम किये. क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के अवि अक्षज प्रेमित ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण व 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता. वहीं, दिया सेन ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया. नमन महाजन ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण जीता, जबकि अर्ना अग्रवाल ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया. धृति पांडे ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक व 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक तथा लक्ष्य सिंह ने 200 मीटर इंडिविजुअल में कांस्य पदक जीता. जिले के अन्य तैराकों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर धनबाद का मान बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है