बंगाल बाइक विस्फोट मामले में एनआइए की बड़ी सफलता, कोलकाता से गिरफ्तार हुआ धनबाद का अमरजीत

Dhanbad: एनआइए को बंगाल विस्फोट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने अवैध तरीके से विस्फोटक ले जाने के मामले में धनबाद के अमरजीत को गिरफ्तार किया है. एनआइए ने अमरजीत के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था.

By Rupali Das | April 28, 2025 11:31 AM

Dhanbad: एनआइए ने बंगाल बाइक विस्फोट घटना के एक आरोपी को रविवार को दमदम एरिया कोलकाता एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अमरजीत वर्मा बंगाल में अवैध तरीके से विस्फोटक ले जाने के दौरान बाइक में हुए विस्फोट की घटना का आरोपी है. वह झारखंड के धनबाद जिले का निवासी बताया जा रहा है.

बाइक में हुआ था विस्फोट

बता दें कि बाइक में विस्फोट का मामला साल 2024 का है. इस घटना में जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के मुताबिक हादसे के वक्त जीवदेव मंडल नाम का व्यक्ति बंगाल में बाइक से अवैध रूप से विस्फोटक ले जा रहा था. लेकिन इसी बीच बाइक में विस्फोट होने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. मामले में जानकारी मिली कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल थे. इस केस की जांच बंगाल पुलिस कर रही थी, जिसे बाद में एनआइए ने टेकओवर कर लिया और जांच शुरू की.

एनआइए ने की थी धनबाद में रेड

जानकारी के मुताबिक, इस केस की जांच कर रही एनआइए ने नौ अप्रैल को नौ जगहों पर छापेमारी की थी. इसी दौरान एनआइए की टीम ने धनबाद जिले के चिरकुंडा स्थित अमरजीत के ठिकाने पर भी रेड की थी. छापेमारी में टीम ने अमरजीत के ठिकाने से भारी मात्रा से विस्फोटक बरामद किये थे. लेकिन उस समय अमरजीत एनआइए की गिरफ्त से निकलकर भागने में सफल रहा था. साथ ही एनआइए की जांच में यह भी खुलासा किया गया है कि आरोपी अमरजीत वर्मा विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल रह चुका है.

Also Read: गिरिडीह में यात्री बस और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर