Dhanbad News: धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल को मिला विस्तार, बुकिंग शुरू

धनबाद रेल मंडल के प्रयास से धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार मिल गया है. इसकी सूचना जारी कर दी गयी है.

By ASHOK KUMAR | July 3, 2025 1:18 AM

धनबाद.

धनबाद के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. धनबाद रेल मंडल के प्रयास से धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार मिल गया है. तीन जुलाई को भुवनेश्वर से धनबाद के लिए तथा चार जुलाई से धनबाद से भुवनेश्वर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल को विस्तार मिलने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है.

एक अगस्त तक चलेगी

तीन से 31 जुलाई तक प्रतिदिन ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल, वहीं चार जुलाई से एक अगस्त तक ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल प्रतिदिन चलेगी. उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 02831/ 02832 धनबाद- भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा.

30 जून से बंद हो गयी थी ट्रेन

यह ट्रेन 30 जून को अंतिम बार चली थी. एक व दाे जुलाई को ट्रेन नहीं चली है. तीन जुलाई को भी ट्रेन नहीं चल पायेगी. चार से बुकिंग शुरू की गयी है. धनबाद रेल मंडल की ओर इस ट्रेन को चलाने की मांग की गयी थी. इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या व आय की जानकारी भी भेजी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है