Dhanbad News: बीसीसीएल फंड से बनी सड़क को लेकर प्रदर्शन

बीसीसीएल फंड से बनी सड़क को लेकर रविवार को कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कोयला नगर में खास जमीन मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए सिविल इंजीनियर ने बीसीसीएल फंड से उक्त सड़क बनवायी है.

By ASHOK KUMAR | June 9, 2025 12:18 AM

धनबाद.

बीसीसीएल फंड से बनी सड़क को लेकर रविवार को कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कोयला नगर में खास जमीन मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए सिविल इंजीनियर ने बीसीसीएल फंड से सड़क बनवायी है. कोयला नगर ए छठ तालाब बाउंड्री के पास सिविल इंजीनियर ने अपने उच्च अधिकारियों के कहने पर एक प्राइवेट जमीन मालिक को फायदा पहुंचाया है. जमीन बीसीसीएल बाउंड्री से सटी है. यहां 20 एकड़ का प्लॉट है. बीसीसीएल के फंड से गलत तरीके से टेंडर कर 15 से 20 फिट चौड़ी पीसीसी सड़क जिसकी लंबाई 200 से 250 फिट है, का निर्माण कराया गया, ताकि उक्त जमीन के मालिक को फायदा पहुंच सके. यहां सड़क निर्माण हो जाने से कोयला नगर कालोनी वासियों को तरह तरह की दिक्कतें होगी. प्रदर्शन करनेवालों में अरुण प्रकाश पांडेय, पवन चौधरी,अमृतलाल बाऊरी, हेमंत कुमार, प्रह्लाद दास, निमाई बाउरी, सतीश पांडे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है