Dhanbad News : ग्रामीण सड़क से होकर हाइवा परिचालन पर रोक की मांग

Dhanbad News : ग्रामीण सड़क से होकर हाइवा परिचालन पर रोक की मांग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 4, 2025 8:09 PM

Dhanbad News : गोंदूडीह भूली निकलने वाले भारी वाहन, हाइवा तय रूट से हटकर भूली आम बागान रंगुनी, बौआ, तेतुलमारी ग्रामीण सड़क से गुजर रहा है. अगर इस पर अकुंश नहीं लगा, तो रंगुनी के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उक्त बातें मंगलवार को रंगुनी आमबगान स्थित ग्रामीणों ने प्रेसवार्ता कर कही. सामाजिक कार्यकर्ता सुदिष्ट कुमार सिंह ने कहा कि तय रूट से हटकर दिन रात इस मार्ग से हाइवा व भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. मौके पर अमिताभ दत्ता, पंसस मनोहर महतो विकास कुमार, राजेन्द्र महतो, कंचन सिंह, जेडी कुमार, शंकर विश्वकर्मा, चंदन साव, चिंतो दत्ता, अजीत कुमार चौधरी, शिवनाथ शर्मा, चंदन साव, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, हरिहर लाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है