Dhanbad News: इमरजेंसी के मरीजों का डेटा आज से होगा ऑनलाइन

एसएनएमएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का डेटा गुरुवार से ऑनलाइन हो जायेगा. अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों की जानकारी कंप्यूटर में दर्ज की जायेगी.

By ASHOK KUMAR | May 15, 2025 2:41 AM

धनबाद.

एसएनएमएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का डेटा गुरुवार से ऑनलाइन हो जायेगा. अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी मरीजों की जानकारी कंप्यूटर में दर्ज की जायेगी. अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार से इमरजेंसी के मरीजों की जानकारी ऑफलाइन दर्ज करना बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बुधवार को लगा दिये गये हैं. इसके अलावा ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद इलाज कराने इमरजेंसी पहुंचने वाले मरीजों को कंप्यूटराइज्ड पर्ची दी जायेगी. इमरजेंसी में चिकित्सा परामर्श प्राप्त करने वाले मरीजों का रिकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज होगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में चिकित्सा व्यवस्था ऑनलाइन करने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन ने शुरू कर दी है. इमरजेंसी की व्यवस्था भी ऑनलाइन हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है