Dhanbad News: हाइवा की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूर घायल, ट्रांसपोर्टिंग रोकी

Dhanbad News: बस्ताकोला ओसीपी के पास हुई घटना, चालक हाइवा लेकर फरार

By OM PRAKASH RAWANI | June 28, 2025 12:56 AM

Dhanbad News: बस्ताकोला ओसीपी के समीप शुक्रवार को कोयला लदे अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से दिहाड़ी मजदूरी बिरजू भुइयां (35) घायल हो गया. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. लोगों ने घायल बिरजू को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. उसका दायां पैर कुचल गया है. लोगों ने बताया कि बिरजू शौच कर लौट रहा था, तभी घटना हुई. बिरजू घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य है. घटना के बाद उसकी पत्नी कुंती देवी व दो पुत्री एरोली कुमारी,(17) रोशनी (15) का बुरा हाल है. लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर घायल का बेहतर इलाज कराने व मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बस्ताकोला ओसीपी से कोयला बोर्रागढ़ साइडिंग जाता है. घटना के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप है. लोगों का आक्रोश देख बीसीसीएल अधिकारी व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे. देर शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है