Dhanbad News : रिजल्ट होने से पहले डी-नोबिली सिंदरी का छात्र लापता

Dhanbad News : रिजल्ट होने से पहले डी-नोबिली सिंदरी का छात्र लापता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 21, 2025 1:13 AM

Dhanbad News : डांगापाड़ा न्यू कॉलोनी का 14 वर्षीय किशोर रौनक दत्त शनिवार सुबह 8:30 बजे से अपने घर से लापता है, जिससे उनके परिवार के लोग चिंतित है. वह आइटीबीपी के जवान रमेश दत्त व माया देवी का पुत्र है. डी-नोबिली स्कूल सिंदरी में नौवीं का छात्र है. शनिवार को उनका स्कूल में सेमेस्टर वन का परीक्षाफल पत्रक वितरण होना था. कुछ लोगों का कहना है कि उसकी परीक्षा ठीक नहीं जाने से वह टेंशन में था. इस संबंध में मां माया देवी ने बलियापुर थाना में सनहा दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है