Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम
Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम
Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में छठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने गोकुल धाम की दीवानी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को कृष्ण भक्ति में सराबोर कर दिया. उर्मी सोरेन, प्रणव और ऋतिका ने छठ पर्व पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किये. बच्चों ने राम आयेंगे कार्यक्रम के माध्यम से भगवान राम के अयोध्या आगमन का चित्रण किया. इस अवसर पर बच्चों ने छठ समूह गीत और छठ समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संचालन उर्मिला यादव ने किया. गीत का प्रस्तुतीकरण शुभम कुमार के निर्देशन में किया गया. उसमें मुकेश तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर छात्रों ने रंगोली, क्ले मॉडलिंग, दीया स्टैंड निर्माण एवं बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता भी हुई. प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
