Dhanbad News: मंईयां सम्मान राशि :प्रखंड व अंचल कार्यालयों में बढ़ी महिलाओं की भीड़, ऑपरेटर परेशान

Dhanbad News: कंप्यूटर ऑपरेटरों की बढ़ गयी है माथापच्ची

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: झारखंड सरकार के कैबिनेट में मंईयां सम्मान योजना की राशि 31 मार्च तक सभी लाभुकों को देने के निर्णय के बाद जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बुधवार को महिलाओं की काफी भीड़ रही. इससे ऑपरेटरों की माथापच्ची बढ़ गयी है. कार्यालय से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर महिलाओं का आक्रोश ऑपरेटरों को झेलना पड़ रहा है. हालांकि ऑपरेटरों का कहना है कि अब जल्द राशि का भुगतान हो जायेगा.

सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उमड़ रही भीड़ :

धनबाद जिले के 17 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में प्रतिदिन मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कार्यालयों से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से महिलाएं दिग्भ्रमित हो कर कभी सरकारी कार्यालय, तो कभी बैंक, तो कभी साइबर कैफे का चक्कर लगा रही हैं.

नगर निगम व नप क्षेत्र की लाभुक अंचल कार्यालय से ले सकती हैं जानकारी

धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों, जिसमें बाघमारा अंचल, धनबाद अंचल, झरिया अंचल, पुटकी अंचल, बलियापुर अंचल ( सिंदरी इलाके) के लोग शामिल हैं. धनबाद से सटे गोविंदपुर अंचल कार्यालय व चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की लाभुकों को एग्यारकुंड अंचल कार्यालय के अधीन रखा गया है. ये लाभुक संबंधित अंचल कार्यालयों से जानकारी ले सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है