Dhanbad News : अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना 50 फीट केबल लूटा

Dhanbad News : अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना 50 फीट केबल लूटा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 14, 2025 9:53 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की एकीकृत भौंरा कोलियरी की 37-38 खदान में बुधवार की देर रात 15-20 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घुस कर करीब 50 फीट केबल काट लिया. इससे पहले अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए कर्मियों को बंधक बना कर बत्ती घर में बंद कर दिया. कर्मियों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि पुलिस और सीआइएसएफ को चकमा देने के लिए सभी अपराधी कर्मियों के ड्रेस में पहुंचे थे.

कर्मियों के ड्रेस में कुछ अपराधी कर रहे थे निगरानी : घटना के समय कुछ अपराधी खदान के ऊपर कर्मियों के ड्रेस में निगरानी कर रहे थे, ताकि सीआइएसएफ क्यूआरटी व पेट्रोलिंग टीम को कोई संदेह नहीं हो. खदान में घुसते ही अपराधियों सबसे पहले बिजली काट दी. इसके बाद 50 फीट केबल काट कर उठा ले गये. इसी बीच सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग टीम पहुंची, लेकिन कर्मियों के ड्रेस में चहलकदमी कर रहे अपराधियों को कर्मी समझ कर टीम वहां से चली गयी. अपराधियों ने कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए चुप रहने की धमकी दी. डर से कर्मी चुपचाप हो गये. जाते वक्त अपराधियों ने सभी कर्मियों का मोबाइल वापस कर दिया.

एक माह के अंदर खदान में केबल लूट की यह चौथी घटना

कर्मियों ने बताया कि पिछले एक माह में केबल लूट की यह चौथी घटना है. प्रबंधन कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. खदान पर सुरक्षा गार्ड भी नहीं है. घटना के बाद शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. खदान से कुछ ही दूरी पर पीएनबी की शाखा व थाना है. बावजूद अपराधी लगातार खदान में केबल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

थाना में कोई शिकायत नहीं

: घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. हालांकि प्रबंधन की ओर से थाना में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गयी है. घटना के बाद रात में काम करने वाले कर्मियों में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है