Dhanbad News: दो सिपाही व तीन कर्मियों को बंधक बना अपराधियों ने लाखों का ट्रांसफॉर्मर को किया क्षतिग्रस्त
Dhanbad News: मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी की घटना.
Dhanbad News: महुदा क्षेत्र की मुरलीडीह 20/21 पिट्स कोलियरी में रविवार की देर रात 20-25 की संख्या में अपराधियों ने दो सिपाही व तीन कर्मियों को बंधक बना कर दो एमवीए (2000 केवी) के ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब 800 लीटर ऑयल जमीन पर बहा दिया. इससे प्रबंधन को सात से आठ लाख का नुकसान हुआ है. ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त करने से कॉलोनी व आसपास में बिजली आपूर्ति बाधित है. इससे लोगों में आक्रोश है.
लोहा गेट तोड़ अंदर घुसे अपराधी
बताया जाता है कि रात लगभग 12 बजे अपराधी डीजी सब स्टेशन पहुंचे और लोहा का गेट तोड़ कर अंदर घुस गये. वहां ड्यूटी में तैनात कर्मी विजय हाजरा व महावीर मांझी को मारपीट कर बंधक बना लिया. दोनों के मोबाइल छीन लिये. इसके बाद दो एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से लाइन काट दी. इसके इलाके में अंधेरा पसर गया. बिजली कटते ही गार्डों व कर्मियों को अंदेशा होने पर भाटडीह ओपी को सूचना दी. ओपी से दो सिपाही को तत्काल वहां भेजा गया. दोनों सिपाही सुरक्षा गार्ड दौलत प्रसाद नोनिया को लेकर डीजी सब स्टेशन पहुंचे, तो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते तीनों का हाथ-पैर बांध कर वहां बैठा दिया. इसी बीच आसपास के लोग व अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो अपराधी भाग गये. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी व बीसीसीएल कर्मियों को मुक्त कराया गया.
15 हजार की आबादी अंधेरे में, जलापूर्ति भी ठप
घटना के बाद मुरलीडीह, डीजी कॉलोनी, बुल बाजार, भूली क्वार्टर, छत्रुटांड, महुदा बस्ती आदि क्षेत्रों की 15 हजार की आबादी अंधेरे में है. जलापूर्ति भी बाधित है. ज्ञात हो कि दिसंबर 2024 में अपराधियों ने यहां पहला दो एमवीए का ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक विभूति कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत भाटडीह ओपी प्रभारी को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
