Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप में सीपीएम की बैठक

Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप में सीपीएम की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 7:16 PM

Dhanbad News : सीपीएम की बेलगड़िया शाखा की ओर से बैठक मोहन भूुइयां की अध्यक्षता में हुई. बेलगड़िया टाउनशिप में नागरिक सुविधा में कमी के खिलाफ आगामी 22 जुलाई को जेआरडीए कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि बीसीसीएल ने विस्थापितों को बेलगड़िया टाउनशिप में बसाया और इस टाउनशिप की दशा बहुत खराब है. बैठक में संतोष कुमार महतो, रामकृष्णा पासवान, शिव कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, महावीर भुइयां, प्रकाश भुइयां, अवध भुइंया, अमित कुमार, रामचंद्र भुइंया, धोना भुइंया, राजू बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है