Dhanbad News : माले-बीसीकेयू विवाद के कारण बढ़ रही परेशानी : संयुक्त मोर्चा
Dhanbad News : माले-बीसीकेयू विवाद के कारण बढ़ रही परेशानी : संयुक्त मोर्चा
Dhanbad News : गोलकडीह डीपू धौड़ा में संयुक्त मोर्चा की बैठक की गयी, जिसमें चर्चा की गयी कि डीपू धौड़ा के बगल में कुजामा ट्रक लोडिंग का कार्य चलता है. उसमें यहां पर गरीब मजदूर काम करते थे. लेकिन भाकपा माले व बीसीकेयू के विवाद में उन्हें काम से हटा दिया गया है. माले नेताओं की कोशिश के बावजूद उन्हें ट्रक लोडिंग के काम पर नहीं रखा गया. नेताओं ने कहा कि मजदूरों के घर के बगल में ट्रक लोडिंग का कार्य चल रहा है, तो उन्हें काम से वंचित नहीं रखा जा सकता है. उन्हें रोजगार नहीं दिया गया, तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में राधेश्याम वाल्मीकि, प्रीतम रवानी, कुंदन पासवान, रवींद्र भुइयां, सोहन महतो, राजकुमार भुइयां, पूरन भुइयां, गणेश भुइयां, अनिल भुइयां, भोला भुइयां, गणेश भुइयां, राजू भुइयां, राधा देवी, बचनवा देवी, जीरा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
