Dhanbad News : रास्ता रोके जाने के खिलाफ भाकपा माले का आंदोलन

Dhanbad News : रास्ता रोके जाने के खिलाफ भाकपा माले का आंदोलन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 20, 2025 7:59 PM

Dhanbad News : लॉजिस्टिक पार्क होकर गुजरने वाले ग्रामीण रास्ता को प्रबंधन द्वारा अवरुद्ध किये जाने के विरोध में भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है. ग्रामीणों ने कहा कि निरसा गोपालगंज स्थित लॉजिस्टिक पार्क,निर्माण कार्य के दौरान प्रबंधन द्वारा ग्रामीण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसके विरोध में भाकपा (माले) के बैनर तले ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. मौके पर भाकपा माले के संयोजक आगम राम, प्रखंड सचिव टूटुन मुखर्जी, अमाल खान, कैलाश मोदी, सुखलाल मरांडी, बंसी सिंह, प्रभु सिंह, मनु सिंह, सुखदेव सिंह, मन्नु सिंह, सुखलाल सिंह, दीपक मंडल, किशन सिंह, खुर्शीद, जितेंद्र सिंह, मंजू देवी, सोनी देवी, पार्वती सोरेन, अंजनी कुमारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है