Dhanbad News : केबल बिछाने के क्रम में ठेकेदार ने काटा बिजली कनेक्शन, लोग परेशान

Dhanbad News : केबल बिछाने के क्रम में ठेकेदार ने काटा बिजली कनेक्शन, लोग परेशान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 15, 2025 7:29 PM

Dhanbad News : पाथरडीह बस स्टैंड में बिजली नहीं रहने से वहां के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है. बताते चलें कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा पाथरडीह में पुराने तारों को हटाकर नये केबल बिछाने का काम चल रहा है. उसकी जिम्मेवारी ठेका कंपनी को दी गयी है. ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा लोगों को बोला गया था कि पुराना कनेक्शन काटकर केबल कनेक्शन दिया जायेगा. रात को ठेकेदार से पूछा गया कि रात हो गयी और अभी तक बिजली नहीं आयी. बच्चों की पढ़ाई व खाना बनाने में दिक्कत हो रही है. इस पर ठेकेदार ने कहा कि अभी रात हो गयी है, सुबह देख लेंगे. इसके बाद सुबह ठेकेदार ने कहा कि उसका काम सिर्फ केबल बिछाने का था. लाइन किसकी आयी, किसकी नहीं, हम नहीं बता सकते. यह सुनकर सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये. वे लोग आंदोलन करने पर उतारू हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है