Dhanbad News : लोदना में ड्यूटी के दौरान ठेका चालक की तबीयत बिगड़ी, मौत
Dhanbad News : लोदना में ड्यूटी के दौरान ठेका चालक की तबीयत बिगड़ी, मौत
Dhanbad News : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के पीओ एसके सिन्हा गुरुवार को कोलियरी में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान धनबाद कुसुम विहार निवासी ठेका चालक राजेंद्र साहनी (60) की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसके बाद उसे धनबाद सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हार्टअटैक से राजेंद्र साहनी की मौत हो गयी. उसके बाद क्षेत्र के ठेका वाहन चालक एसोसिएशन के नेता सुरेश माली के नेतृत्व में ठेका चालकों ने रात को शव के साथ लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर 20 लाख मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जो जारी है.. एसोसिएशन समर्थकों की मांग पर क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता हुई. लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई. एसोसिएशन के नेता सुरेश माली ने कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा. मृतक की पत्नी ने बताया कि आज सुबह पीओ एसके सिन्हा के बुलाने पर उसका पति ड्यूटी पर गया था. दोपहर में मोबाइल पर पति की तबीयत बिगड़ने की बात कही गयी. अस्पताल पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी. ठेका वाहन लोदना कोलियरी पीओ एसके सिन्हा के अधीन चलता था. घटना के बाद मृतक की पत्नी सरिता देवी , पुत्र संदीप निषाद,अनिल निषाद, पुत्री पूजा साहनी और निशा साहनी का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर बबलू खान, धर्मेंद्र पासवान, संतोष सिंह, प्रदीप वर्मा, आरिफ अंसारी, संजय कुमार आदि थे. समाचार लिखे जाने देर रात तक आंदोलन जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
