Dhanbad News : तेतुलमुड़ी मौजा के पुनर्वास पर बनी सहमति, तीन को होगा स्थल निरीक्षण

Dhanbad News : तेतुलमुड़ी मौजा के पुनर्वास पर बनी सहमति, तीन को होगा स्थल निरीक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 30, 2025 6:54 PM

Dhanbad News : तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों को विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर शनिवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में सिजुआ महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती के साथ वार्ता हुई, वार्ता में रैयतों को प्रति परिवार अर्थात प्रति वार्डी के अनुसार कितनी भूमि पुनर्वास के लिए उपलब्थ करायी जायेगी, इस पर प्रबंधन ने कहा कि आरएंडआर कमेटी द्वारा इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए नगरीकला मौजा में पुनर्वास स्थल देखने के लिए तीन सितंबर को तिथि निर्धारित की गयी. उसमें बाघमारा अंचल के अमीन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. वार्ता में अंचल निरीक्षक राहुल सिंह, भू-संपदा अधिकारी बीबी सिंह, मोदीडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी, सर्वेयर संजीव, अभय, मुख्यालय से फैजल अहमद, गुलशन, ग्रामीण रैयतों की ओर से सुरेश महतो, विष्णु महतो, मनोज महतो, बाबूलाल महतो, काली महतो, रवि महतो, चंदू महतो, सुदामा महतो, दीपक महतो, संतोष गोस्वामी, विकास महतो, अनिल महतो, सुधीर महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है