Dhanbad News : जमुनिया कोलडंप में दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति, कोयला उठाव बंद

Dhanbad News : जमुनिया कोलडंप में दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति, कोयला उठाव बंद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 8, 2025 6:10 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया कोलडंप में रंगदारी के खिलाफ झामुमो समर्थक के मुखर होने पर दो प्रभावशाली गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. तनावपूर्ण स्थिति के कारण कोयला का उठाव बंद है. इससे यहां कार्यरत 54 दंगल के लोकल सेल के मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. दो गुटों की लड़ाई में मजदूर पीस रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रेच-5 कोल का उठाव को लेकर मां कामाख्या कोल कंपनी के डीओ धारक ने 500 टन का डीओ लगाया है, लेकिन दूसरे प्रभावशाली गुट के समर्थकों द्वारा 1300 प्रति टन रंगदारी मांगे जाने पर डीओ धारक की ट्रक लोडिंग होने नहीं दी जा रही है. डीओ धारक अपना ट्रक इंट्री करवाते भी हैं तो प्रबंधन कोयला उपलब्ध नहीं कराता है. पिछले 15 दिनों से यह सिलसिला जारी है. इससे कोलडंप में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ के जवान तैनात हैं.

दोनों गुट के समर्थक आमने-सामने

कोयला उठाव को लेकर शुक्रवार को दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने हो गये. हालांकि मजदूरों की सूझबूझ से झड़प टल गया. कोयला व्यवसाय सह झामुमो के केंंद्रीय सदस्य डबलू महथा ने कहा कि रंगदारी की बजाय बोनस के तौर पर मजदूरों का लोडिंग दर बढ़ा कर दे देंगे, फिर भी अगर कोयला उठाव पर किसी तरह अवरोध पैदा होता है, तो रंगदारों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. मजदूरों पर हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है