Dhanbad News: पहले दोस्ती की, फिर 5.70 लाख की साइबर ठगी में फंसाने की शिकायत

Dhanbad News: नौकरी दिलाने के नाम पर युवक का एटीएम कार्ड, पासबुक व सिम लेकर घटना को दिया अंजाम

By OM PRAKASH RAWANI | July 18, 2025 11:33 PM

Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी सात नंबर निवासी गोलू कुमार ने शुक्रवार को लोयाबाद थाना में आवेदन देकर एकड़ा निवासी सानू चौहान पर 5.70 लाख की साइबर ठगी में फंसाने का आरोप लगाया है. गोलू ने शिकायत में कहा है कि जिम में सानू चौहान से दोस्ती हुई थी. इसी दौरान सानू ने काम-काज के बारे में पूछा. गोलू का आरोप है कि सानू ने उसे बंगलुरु में नौकरी लगाने की बात कहते हुए 25 दिन पहले उसका यूको बैंक का एटीएम कार्ड, पासबुक और एक नया सिम ले लिया. नौकरी की बात कहने पर सानू कुछ दिनों की बात कहते हुए टालमटोल करने लगा. इसी बीच यूको बैंक के मैनेजर उसके घर पहुंचे और बताया कि साइबर क्राइम की शिकायत पर आपका खाता होल्ड कर दिया गया है. इसके बाद उसे साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने का आभास हुआ. मैनेजर ने उसे बताया कि उसके खाते में पांच लाख 70 हजार 74 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. इसके बाद गोलू ने सानू के खिलाफ लोयाबाद थाना पहुंच कर शिकायत की है. कनकनी सात नंबर के एक और युवक सोनू भुइयां को भी साइबर ठगी मामले में फंसाया गया है. लोयाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में यूको बैंक, जोगता शाखा के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि नये अकाउंट में पांच लाख 24 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है. बंगलुरू से साइबर क्राइम की शिकायत मिली है. जांच के बाद अकाउंट होल्ड कर दिया गया है. पुलिस कर रही है जांच : थानेदार इस संबंध लोयाबाद के थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि मामला बंगलुरु में साइबर क्राइम का है. जिसके बैंक खाते का उपयोग साइबर क्राइम में किया गया है, उसने लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है