Dhanbad News: धनबाद में ठंड का कहर, दिन का पारा चार डिग्री गिरा
Dhanbad News: सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनी, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
Dhanbad News: कोयलांचल में ठंड का असर बढ़ गया है. शनिवार को दोपहर 12 बजे तक दर्शन नहीं हुआ. इसके बाद हल्की धूप निकली. तीन बजे के बाद धूप खत्म हो गयी. इससे ठंड का असर बढ़ गया. दिनभर लोग गर्म कपड़ों में नजर आये. यहां चल रही सर्द हवा लोगों को कनकनी को अहसास कराती रही. यहां एक दिन में अधिकतम पारा में चार डिग्री की कमी आयी. मौसम बदलने से बीमारों की संख्या बढ़ने लगी है.
अधिकतम तापमान में गिरावट
झारखंड के निचले क्षोभ मंडलीय स्तरों पर हल्की पूर्वी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसका असर जिले में दिख रहा है. पहली बार जिले में दिन के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आयी है. दिन का पारा गिरने से ठंड का असर बढ़ गया है. इससे पहले रात के तापमान में गिरावट का दौर चल रहा था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री से गिर कर 20 डिग्री पर पहुंच गया.धनबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा
धनबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को हल्की धूप खिली रही, लेकिन दिनभर की कनकनी और ठंडी हवाओं से लोग परेशान रहे. दिन 12 बजे के बाद हल्की धूप खिली. सुबह से ही ठंड का असर रहा. दोपहर तीन बजे के बाद फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो गया. शाम पांच बजे तापमान 17 डिग्री के करीब पहुंच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
