Dhanbad News: पानी टंकी की सीढ़ी पर संदेहास्पद स्थिति में मिला कोलकर्मी का शव
Dhanbad News: बीसीसीएल लोयाबाद कोलियरी का मामला, हत्या की आशंका
सीढ़ी पर पड़ा कर्मी का शवDhanbad News: बीसीसीएल लोयाबाद कोलियरी का मामला, हत्या की आशंका
Dhanbad News: बीसीसीएल लोयाबाद कोलियरी के मुख्य द्वार के समीप नगर निगम की पानी टंकी की सीढ़ी पर बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में लोयाबाद आठ नंबर निवासी बीसीसीएलकर्मी मायाराम चमार का शव मिला. मृतक की गर्दन कपड़े के एक छोर से बंधा हुआ था तथा दूसरा छोर सीढ़ी के लोहा में बंधा हुआ था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी कहीं ओर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. लोयाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.सात दिनों से ड्यूटी नहीं गये थे मायाराम
लोयाबाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है. लोयाबाद कोलियरी में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मायाराम एक जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होने वाला था. वह पिछले सात दिनों से ड्यूटी नहीं गया था. दिन के करीब नौ बजे लोगों की नजर कर्मी के शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सर्विस फाइल में उसका स्थायी पता लोयाबाद कोक प्लांट दर्ज है. मृतक के तीन पुत्र हैं.चार दिन पहले पिता ने बताया था उनकी हत्या कर दी जायेगी : पुत्र
मृतक मायाराम चमार के पुत्र सन्नी कुमार व हर्ष कुमार का कहना है कि साजिश के तहत उनके पिता की हत्या कर शव को पानी टंकी की सीढ़ी पर टांगने का प्रयास किया गया है. पिता ने चार दिन पहले उनलोगों से कहा था कि उसकी हत्या कर दी जायेगी.सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच : थानेदार
इस संबंध में लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद ने बताया कि फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है. वैसे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
