Dhanbad News: एसडीएल मशीन की चपेट में आने से कोलकर्मी घायल

Dhanbad News: इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 28, 2025 12:52 AM

Dhanbad News: इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी में हुई घटना Dhanbad News: इसीएल मुगमा एरिया की हड़ियाजाम कोलियरी की 5/6 नंबर इंक्लाइन में शुक्रवार की सुबह एसडीएल मशीन की चपेट में आने से इसीएलकर्मी अकुल बाउरी घायल हो गये. उनके बायें पैर में चोट लगी है. अकुल गोविंदपुर के रहने वाले हैं. घटना के बाद सहकर्मियों ने उन्हें भूमिगत खदान से ऊपर सरफेस पर लाये और एंबुलेंस से इसीएल सांकतोड़िया अस्पताल भेजा. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के विरोध में मजदूरों ने प्रदर्शन किया. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन सुरक्षित उत्पादन कराये, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है