Dhanbad News: कोलकर्मी की मौत, बेटे को मिला नियोजन

Dhanbad News: तेतुलमारी कोलियरी में ट्रामर था किशोर नोनिया

By OM PRAKASH RAWANI | June 11, 2025 12:50 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल तेतुलमारी कोलियरी में टीआर ट्रामर के पद पर कार्यरत किशोर नोनिया (66) की इलाज के क्रम में सोमवार की रात केंद्रीय अस्पताल धनबाद में मौत हो गयी. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लाकर तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में रख दिया और आश्रित को नियोजन की मांग करने लगे. करीब दो घंटे बाद प्रबंधन व यूनियन नेताओं के बीच वार्ता हुई. इसमें मृतक के पुत्र गुड्डू कुमार चौहान को नियोजन देने की सहमति बनी. प्रबंधन ने मृतक की पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र गुड्डू कुमार चौहान को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जगदीश कर्मकार, मुकेश कुमार, पीओ एसके दास, कार्मिक प्रबंधक तारा सिंह, यूनियन नेता गोपाल सिंह, छोटू सिंह, अशोक चौहान, सदेश चौहान, पंचू सिंह, विनोद चौहान, ताहिर अंसारी, विष्णु चरण महतो आदि थे. सोमवार को ड्यूटी से लौटने के क्रम में किशोर की तबीयत बिगड़ गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है