Dhanbad News: अस्पताल में कोलकर्मी की मौत, पत्नी को मिला नियोजन

Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर जीएम कार्यालय में लिपिक था भोलानाथ तिवारी

By OM PRAKASH RAWANI | November 27, 2025 1:54 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत लिपिक भोलानाथ तिवारी (40) की हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल दुर्गापुर में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. पिछले दिनों ने ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. सहकर्मियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दुर्गापुर रेफर किया गया था, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

भभुआ, कैमूर का रहने वाला था मृतक

मृतक भोलानाथ तिवारी मूलत: बिहार के भभुआ, कैमूर का रहने वाला था. उसे एक पुत्र और एक पुत्री है. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ बरवाअड्डा किसान चौक के पास मकान बना कर रह रहे थे. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन से वार्ता की. इसके बाद मृतक की पत्नी रेखा कुमारी को प्रोविजनल नियोजन दिया गया. मौके पर डिप्टी सीपीएम अमित कुमार महतो, एरिया मैनेजर प्लानिंग अमित कुमार, जलीश खान, यूनियन नेता सुशील कुमार सिंह, मंतोष कुमार तिवारी, फूलचंद दसौंधी, तेजलाल प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, कुमार नंद गोपाल, संजय कुमार, शैलेश तिवारी, शेख रहीम, राजीव रंजन द्विवेदी, पप्पू सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है